भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ ओडिशा के साल 1817 के विद्रोह से जुड़े 16 परिवारों को सम्मानित किया. राज्य में साल 1817 के पाइका विद्रोह को औपनिवेशिक शासन के खिलाफ पहले सशस्त्र विद्रोह के रूप में देखा जाता है.
कुछ ही परिवारों में सीमित हुआ आजादी का आंदोलन- पीएम मोदी
16 परिवारों को सम्मानित करने के बाद मोदी ने कहा, ‘’जिन परिवारों के बुजुर्गों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण की बाजी लगा दी आज मुझे उन परिवारों के सदस्यों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है.’’ उन्होंने कहा, ‘’दुर्भाग्य से हमारे देश में आजादी के इतने बड़े संग्राम को कुछ ही सालों में और कुछ ही परिवारों में सीमित कर दिया गया, जबकि आजादी का आंदोलन जन-जन का आंदोलन था.’’
देश के 50 प्रमुख स्थानों पर बनेगा वर्चुयल म्यूजियम- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’भारत जैसी स्वाभिमानी देश के लिए जरुरी है कि हम आजादी की सभी घटनाओं का स्मरण करें. इसके लिए भारत सरकार ने एक योजना बनाई है.’’ उन्होंने कहा, भारत सरकार देश के पचास प्रमुख स्थानों पर जनजातिय लोगों ने भारत की आजादी के लिए जो योगदान दिया है, उसको वर्चुयल म्यूजियम के द्वारा पूनर्जीवित किया जाए. ताकि लोगों को पता चले कि जंगलों में जिंदगी गुजारने वाले इन लोगों ने देश के लिए कितने बड़े बलिदान दिए हैं.’’
बीजेपी नेताओं के मुताबिक, परिवारों से मिलने का मोदी का फैसला राज्य में पार्टी की छवि को बेहतर बनाएगा. बीजेपी साल 2019 के आम चुनावों को देखते हुए ऐसे राज्यों में अपने संगठन को बेहतर बनाने के लिए राजनैतिक अभियान चला रही है.
पीएम मोदी ने किया लिंगराज मंदिर का दौरा
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी आज सुबह लिंगराज मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. यहां मंदिर में विशेष पूजा करने के साथ-साथ पीएम मंदिर की परिक्रमा भी की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया. पीएम ने मंदिर के पुजारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और सेल्फी भी ली.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारवालों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के मशहूर लिंगराज मंदिर का दौरा किया. पीएम मोदी जब लिंगराज मंदीर पहुंचे तो जिस पुजारी ने पूजा पाठ कराया था उसने रजिस्टर पर मोदी जी से साइन कराया.
मंदिर के बारे में जानें
लिंगराज मंदिर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में है. कहा जाता है कि ये मंदिर 1400 साल पूराना है और स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना माना जाता है. इस मंदिर में शिवलिंग की पूजा होती है. मान्यता है कि यहां माता पार्वती ने दो राक्षसों का वध किया था.