भुवनेश्वरः ओडिशा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हजार किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के साथ-साथ एक ट्रक को भी जब्त कर लिया है जिसके जरिए गांजे का खेप ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली की ट्रक के जरिए गांजे का स्मगलिंग हो रहा है. जैसी सूचना मिली पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस दौरान कोयला लदे ट्रक की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को कोयला के अंदर से बोरियों में भरा गांजा मिला.


बरामद गांजे की कीमत करीब  2.25 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गांजे की खेप को ट्रक के अंदर  कोयले के नीचे छुपाया गया था. पुलिस ने बताया कि करीब 2,256 किलोग्राम गांजा ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई करते हुए तीन लोगों गो गिरफ्तार किया गया है.


कौन-कौन है स्मलिंग केस में शामिल 


पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये खेप अवैध रूप से कहां भेजा जा रहा था और कौन इसे भेज रहा था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह भी जनकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है कि सम्गलिंग के केस में कौन-कौन लोग शामि है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से आई. 


ट्रक में मिला 94 पैकेट गांजा


मलकानगिरी पुलिस के मुताबिक गांजे से भरे 94 पैकेट ट्रक के बीच कोयले के नीचे रखे गए थे. पुलिस ने ट्रक को ट्रक को चित्रकोंडा के नजदीक रोक कर चेकिंग की. यह इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. पुलिस ने बताया कि ट्रक को रुटीन चेकिंग के दौरान रोका गया था. चेकिंग के दौरान ट्रक सवार लोगों को व्यहार थोड़ा अजीब लगा जिसके बाद ट्रक की पूरी पड़ताल की गई.


खाद्यान्न उत्पादन अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर आने का अनुमान, खरीफ प्रोडक्शन रिकॉर्ड 15.05 करोड़ टन रहने की उम्मीद


1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस पर विशेष एयर शो का आयोजन, चंडीगढ़ में राफेल से चिनूक तक दिखाएंगे दमखम