(Source: Poll of Polls)
ओडिशा: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने दिया पार्टी से इस्तीफा
उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है. राज्य में अभी नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार सत्ता में है.
नई दिल्ली: लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले ओडिशा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कटक जिले की सालेपुर सीट से कांग्रेस विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है.
हांलाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद प्रकाश चंद्र बेहेरा किस पार्टी में शामिल होंगे. राज्य में अभी नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार सत्ता में है. ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं.
Odisha: Prakash Chandra Behera (file pic), Congress MLA from Salepur (Cuttack district), resigns from the primary membership of Congress party. He has sent his resignation to Congress President Rahul Gandhi. pic.twitter.com/ZyZojnpFkP
— ANI (@ANI) March 16, 2019
लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. वहीं गुरुवार 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा. ओडिशा में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को चार चरणों में चुनाव होंगे.
ओडिशा में चार चरणों में चुनाव पहला चरण, 11 अप्रैल- कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट. दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का. तीसरा चरण, 23 अप्रैल- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर. चौथा चरण, 29 अप्रैल- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर. केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर.
सिक्किम: एसकेएम ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ेगी विधानसभा और लोकसभा चुनाव
यह भी देखें