Video: ओडिशा के मजदूर ने YouTube से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, 7 लाख से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर
बीते साल लॉकडाउन के कारण काम होने के चलते ओडिशा का मजदूर इसाक मुंडा अपने गांव जाने को मजबूर हो गया था. जिसके बाद उसने Youtube पर वीडियो बनाने का फैसला किया. अब वह वीडियो बनाकर लाखों की कमाई कर रहा है.
![Video: ओडिशा के मजदूर ने YouTube से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, 7 लाख से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर Odisha's laborer earns lakhs of rupees from YouTube, has more than 7 lakh subscribers Video: ओडिशा के मजदूर ने YouTube से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, 7 लाख से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/abbeaaeee6c0d23511f7414c308bd5fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः ओडिशा के संबलपुर जिले के एक आदिवासी व्यक्ति इसाक मुंडा की कहानी किसी प्रेरणादायक से कम नहीं है. अपने दिमाग को भूख से हटाने के लिए YouTube वीडियो देखने से लेकर एक लोकप्रिय YouTuber बनने तक का सफर काफी रोचक है. एक समय दिडाड़ी मजदूर रह चुके इसाक मुंडा आज Youtube के माध्यम से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर बनाया Youtube चैनल
एक समाचार चैनल के अनुसार बताया गया है कि पिछले साल लॉकडाउन लगाए जाने के कारण काम खत्म होने के बाद उन्हें अपने गांव जाना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मार्च 2020 में YouTube वीडियो बनाना शुरू करने का फैसला किया. मुंडा ने फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर सबसे पहले उबले हुए चावल और करी खाते हुए खुद का एक वीडियो बनाया. जिसे Youtube पर काफी पसंद किया गया.
स्मार्टफोन खरीदने के लिए लिया 3 हजार का कर्ज
मुंडा का सबसे पहले बना वीडियो कापी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्हें अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए चावल, सांभर, एक टमाटर और हरी मिर्च खाते हुए देखा जा सकता है. मुंडा का Youtube पर सफर काफी मुश्किल भरा रहा है. उन्होंने वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन खरीदने के लिए 3,000 का कर्ज लेना पड़ा था.
7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
इसाक मुंडा का कहना है कि वह अपने गरीब घर और गांव में जीवन के बारे में वीडियो बनाते हैं, जिसमें दिखाया जाता है कि हम क्या और कैसे खाते हैं. उनका कहना है कि 'मुझे खुशी है कि मेरे वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद किया है. मैं अब अच्छी आय कर रहा हूं.' इसाक मुंडा के चैनल 'इसाक मुंडा ईटिंग' पर 7 लाख से अधिक YouTube सब्सक्राइबर हैं.
पहली कमाई पर मिले 5 लाख रुपए
इसाक का कहना है कि अगस्त 2020 में उन्हें YouTube से पहली कमाई हुई थी. उन्होंने बताया Youtube ने उन्हें सबसे पहली कमाई के तौर पर 5 लाख का भुगतान किया था. जिसका इस्तेमाल उन्होंने घर बनाने और अपने परिवार को आर्थिक संकट से उबारने में किया. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं.
यहां देखे वीडियोः
इसे भी पढ़ेंः
वो फोन कॉल, 12 घंटी में 12 मंत्रियों का इस्तीफा- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की इनसाइड स्टोरी
पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह- अनावश्यक बयानबाजी से बचें, पूर्व मिनिस्टर के अनुभव का लाभ उठाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)