Hanuman Jayanti Violence: ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान शुक्रवार (14 अप्रैल) को फिर हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान कई दुकानों में आगजनी के मामले भी सामने आए. वहीं बुधवार (12 अप्रैल) को भड़की हिंसा में एक महिला पुलिसकर्मी समेत 10 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर भी सामने आई. इसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई.


दरअसल ओडिशा में हनुमान जयंती महा विशुवा संक्रांति के रूप में मनाई जाती है. शुक्रवार को ओडिशा में इस सिलसिले में जुलूस निकाला गया, लेकिन इस दौरान हिंसा भड़क उठी. इससे पहले बुधवार को भी मोटरसाइकिल रैली के दौरान जो हिंसा हुई थी उस मामले में पुलिस ने करीब 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.


जिले के 6 थाना क्षेत्रों में लागू धारा 144 
हनुमान जयंती पर सामने आई हिंसक घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले के 6 थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक धारा 144 लागू है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलना मना है. हालांकि सुबह 8 बजे से 10 बजे और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जरूरी सामान की खरीददारी की अनुमति दी गई है. चिकित्सकीय आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने किसी भी जिला मुख्यालय अस्पताल में हेल्पलाइन नंबर भी (7655800760) जारी किया है. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- 'जो हुआ वह निंदनीय है, ओडिशा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह तत्काल कार्रवाई करें.'






मामले में गिरफ्तार हुए 32 लोग
संबलपुर कलेक्टर अनन्या दास ने जानकारी दी कि हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई. प्रशासन ने तैनात दमकल वाहनों की मदद से आग पर भी जल्द ही काबू पा लिया और मामले में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया. दास ने बताया कि शहर में भारी पुलिस तैनाती के बावजूद, पश्चिमी ओडिशा शहर में रिंग रोड मंगला मंदिर के पास एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक को क्यों मारा गया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है और न ही मृतक की पहचान हो पाई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी से लड़ना है तो विचारधारा के साथ...', 2024 से पहले विपक्ष एकजुटता पर बोले ओवैसी