Odisha School Reopening: ओडिशा में ओमिक्रोन के 9 मामले, खतरे के बीच 3 जनवरी से खुलेंगे 1 से 5वीं तक के स्कूल
Odisha School: ओडिशा सरकार ने 3 जनवरी से कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए एक बार फिर स्कूल खोलने का फैसला किया है.
![Odisha School Reopening: ओडिशा में ओमिक्रोन के 9 मामले, खतरे के बीच 3 जनवरी से खुलेंगे 1 से 5वीं तक के स्कूल Odisha School Reopening first to fifth will open in Odisha from January third Omicron has so many cases registered in the state Odisha School Reopening: ओडिशा में ओमिक्रोन के 9 मामले, खतरे के बीच 3 जनवरी से खुलेंगे 1 से 5वीं तक के स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/eccce540c51e864137a1ced972ebbb6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha School Reopening: ओडिशा सरकार ने कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए एक बार फिर स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. राज्य में 3 जनवरी से कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री एस आर दाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस की घोषणा की है. ये घोषणा तब हुई जब देशभर के तमाम राज्यों में बढ़ते कोरोना केस और ओमिक्रन मामलों को देख स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है.
ओडिशा में 3 जनवरी से कुल 27 हजार स्कूल एक बार फिर खुल जाएंगे. हालांकि, छात्रों के माता-पिता की इसमें सहमति की आवश्यकता होगी. वहीं, कक्षाएं दोनों ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में चलेंगी. छात्रों की कक्षा 3 घंटे की होगी जो सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. आदेश में स्कूल प्रशासन को सभी कोविड-19 नियमों समेत SOP का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. बता दें, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 9 हो गई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को राज्य में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
महाराष्ट्र में बंद हो सकते हैं स्कूल
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देख स्कूलों को फिर से बंद करने पर विचार किया जा रहा है. बता दें, देश में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या 781 हो गई है. दिल्ली में 238, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और केरल में 65. इस बीच कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 143.15 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस वक्त 77,002 है. सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% से भी कम हैं. वर्तमान में यह 0.22% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
यह भी पढ़ें.
Kanpur Raid: पीयूष जैन के घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, DGGI की टीम के साथ मौजूद चश्मदीद का दावा
Omicron: 27 दिन, 21 राज्य और 781 केस, ‘ओमिक्रोन’ विस्फोट ने ऐसे बढ़ाई देश की मुसीबत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)