Odisha Car Accident: ओडिशा के संबलपुर जिले में शुक्रवार (31 मार्च) को तड़के एक कार के नहर में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब कार में सवार लोग एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. हादसे की वजहों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है.


घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने प्रभास दानसेना ने कहा कि पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. पुलिस संभावना जता रही है कि ऐसा हो सकता है कि गाड़ी चलाते समय चालक को नींद आ गई हो और उसकी मौत हो गई. 






कैसे हुआ हादसा?


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा करीब रात के 2 बजे हुआ. पुलिस का कहना है, कि एक एसयूवी में सवार लोग झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधारा से अपने घर जा रहे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से सासन थाना क्षेत्र के परमनपुर गांव के पास ये हादसा हो गया और गाड़ी नहर में गिर गई.  घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. जिलाधिकारी ने कहा है, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मृतकों के शव सुपुर्द कर दिए जाएंगे.


Donald Trump Money Hush: ट्रंप कर सकते हैं सरेंडर! केस की मंजूरी के बाद अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के पास क्या हैं ऑप्शन