ओडिशा में होली त्यौहार के दौरान नदी में नहाने गए कई लोगों की डूबने से मौत हो गई है. ओडिशा के जाजपुर में शनिवार को होली खेलने के बाद नहाने के दौरान छह युवक खारसरोटा नदी में डूब गए. अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि तीन लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. जिला सहायक अग्निशमन अधिकारी पूर्ण चंद्र मरांडी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही एक शव बरामद कर लिया था. हमने दो और लोगों के शव का पता लगा लिया है जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि कल रात कम रोशनी की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया था, दमकल विभाग और ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स ने रविवार सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया.
नदी में नहाने गए 6 युवक डूबे
जानकारी के मुताबिक 6 युवक होली उत्सव के दौरान शनिवार दोपहर बादसुआरा गांव के पास मंगला घाट पर नदी में नहाने गए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार लड़के शनिवार को होली खेलकर नदी में नहाने गए थे. सरपंच अनुपमा बिस्वाल ने बताया कि नहाने गए युवक नदी की तेज धारा में बह गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब युवक होली खेलने के बाद नदी में स्नान कर रहे थे, उन्होंने देखा कि उनमें से एक नदी में डूब रहा है. इसलिए पहले उनमें से कुछ ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की. एक-एक करके सभी दूसरों को बचाने की कोशिश में डूब गए.
आपदा और दमकल विभाग की टीम ने राहत-बचाव अभियान चलाया
हादसे में अपने बेटे को खोने वाले एक पीड़ित शख्स ने बताया कि मेरा बेटा भी डूब रहे साथियों को बचाने गया था लेकिन वो भी नदी में डूब गया. बाद में सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. शनिवार को रात होने और कम रोशनी के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आने लगी जिसके बाद रविवार को फिर से लापता युवकों की तलाश की गई.
ये भी पढ़ें:
चक्रवाती तूफान 'आसनी' से निपटने के लिए तैयारियां जारी, जानिए किन किन राज्यों में बरपा सकता है कहर