ओडिशा: कोरोना के कारण इस साल भी श्रद्धालुओं के बिना होगा रथ यात्रा का आयोजन
रथ यात्रा उत्सव उच्चतम न्यायालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी. सेवायत जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हो या जिन्होंने वैक्सीन को दोनों डोज़ ले लिए हैं, उन्हें ही उत्सव में भाग लेने की इजाजत दी जायगी.
ओडिशा के पुरी में इस साल भी भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा भक्तों के बिना ही आयोजित की जाएगी. साथ ही रथ यात्रा में कोविड सुरक्षा मानदंडों का पूरा पालन किया जाएगा. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा श्रद्धालुओं के बिना ही आयोजित की गई थी.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने आज कहा कि रथ यात्रा उत्सव उच्चतम न्यायालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी. सेवायत जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हो या जिन्होंने वैक्सीन को दोनों डोज़ ले लिए हैं, उन्हें ही उत्सव में भाग लेने की इजाजत दी जायगी. वहीं केवल चुनिंदा सेवकों और पुलिस अधिकारियों को ही रथ खींचने की अनुमति होगी.
प्रत्येक रथ को 500 से अधिक व्यक्ति नहीं खींचेंगे, सभी का कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा. सेवादार और पुलिस अधिकारी जो पूरी तरह से टीका लगाए गए हैं या जिन्होंने आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड निगेटिव होगा, वे केवल रथ यात्रा में भाग ले सकते हैं. रथ यात्रा के दौरान पूरे पुरी में कर्फ्यू रहेगा.