(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओडिशा में तीन लोगों ने कार से किया महिला सब इंस्पेक्टर का पीछा, तलवार लहराकर दी धमकी, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसयूवी कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तीनों आरोपियों को भुवनेश्वर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है.
Odisha News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस हफ्ते की शुरुआत में तीन लोगों ने अपनी एसयूवी कार में एक महिला पुलिसकर्मी का पीछा किया और गालियां दी. पुलिस ने तीनों को अब गिरफ्तार लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरोपियों ने सब-इंस्पेक्टर सुभाश्री नायक का पीछा किया था और उन्हें तलवार दिखाकर धमकी दी थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाश्री नायक महिला पुलिस स्टेशन में काम करती हैं और वह रात की ड्यूटी से घर जा रही थीं. पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा, "एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने शिकायत दी थी कि ओवरटेक करने के बाद एसयूवी सवार तीन लोगों ने उनका पीछा किया और धमकाया. हमने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है."
पुलिस ने SUV को किया जब्त
एएनआई के हवाले से प्रतीक सिंह ने कहा कि एसयूवी को भी जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को भुवनेश्वर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों और सब इंस्पेक्टर के बीच हुई थी कहासुनी
पुलिस की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने साइंस पार्क इलाके के पास से महिला सब-इंस्पेक्टर का पीछा किया था. जब वो रास्ता बदलतर पुलिस रिजर्व ग्राउंड पहुंची तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. उसी दौरान एक शख्स ने महिला पुलिसकर्मी को तलवार दिखाकर धमकी भी दी.
सीसीटीवी की मदद से लगा आरोपियों का पता
महिला पुलिसकर्मी ने यहां चतुराई दिखाई और शोर मचाकर अन्य पुलिसकर्मियों को इकट्ठा कर लिया. इतने में ही, तीनों आरोपी अपनी कार पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत दर्ज की और फिर शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. बुधवार (4 जनवरी) को एसयूवी कार की पहचान हुई. वहीं, शुक्रवार (6 जनवरी) को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Death Case: छठा आरोपी आशुतोष गिरफ्तार, इसी की गाड़ी से हुआ हादसा, आरोपियों को बचाने का बनाया था प्लान!