Anurag Thakur On Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. कांग्रेस के तमाम नेताओं का आरोप है कि अब तक इस हादसे को लेकर सरकार के किसी भी बड़े मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है. यहां तक की विपक्ष रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग भी उठा रहा है. अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "दुर्घटना स्थल पर रेल मंत्री भी गए, प्रधानमंत्री भी गए. केंद्र के सभी बड़े नेता वहां गए. बातचीत करके बचाव कार्य में तेजी लाई गई. राहुल गांधी ने अपने आप को इस श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है कि जब चीन की सेना ने अतिक्रमण करने का प्रयास किया तब वह चीन के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक कर रहे थे. उन्होंने आज तक उसका जवाब नहीं दिया है."
'अब तक कोई जवाबदेही नहीं दी है'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ओडिशा रेल हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "270 से ज्यादा मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं है. मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती है. प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए."
क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि दो रेलेव लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की गई है. अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सब लोगों ने मिलकर रेस्क्यू का काम किया है. सरकार मृतकों के परिवार वालों के साथ संपर्क में है."
ये भी पढ़ें: