Anurag Thakur On Mamata Banerjee: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) को लेकर नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया. उन्होंने रविवार (4 जून) को इस हादसे में मरने वालों की संख्या के बारे में ममता बनर्जी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, "इस तरह की दुखद घटना के बारे में उनके पास कोई ममता (मातृत्व) नहीं बची है. ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए."
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "ओडिशा ट्रेन दुर्घटना एक दिल दहला देने वाली घटना है और किसी को भी ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये उन पीड़ितों के परिवार के साथ खड़े होने का समय है, जिन्होंने अपनों को खो दिया है." अनुराग ठाकुर की टिप्पणी दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पर ममता बनर्जी के सवाल उठाने के बाद आई है.
ममता बनर्जी ने उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेन दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से दिए गए मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाया और कहा, "अकेले उनके राज्य के ही 61 लोगों की मौत हुई है और 182 अब भी लापता हैं. अगर एक राज्य के ही 182 लोग लापता हैं और 61 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, तो आंकड़े कैसे सही हैं." अधिकारियों के अनुसार, बालासोर हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हुई है और 1,175 घायल हुए हैं.
"राज्य सरकार करती है मृतकों की संख्या जारी"
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता जी के मन में ममता नहीं है. राज्य सरकार की ओर से मरने वालों की संख्या जारी की जाती है और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है." उन्होंने तेज गति से राहत बचाव कार्य के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रयासों की भी तारीफ की.
सीबीआई जांच की सिफारिश की
उन्होंने कहा, "ये वो समय है जब सभी को उन लोगों के मिलकर काम करना चाहिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हैं." इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच की सिफारिश की है. ये हादसा शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर जिले में हुआ था. तब कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. जिसके बाद इसके डिब्बे पटरी से उतर गए थे और वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस पर पलट गए थे.
ये भी पढ़ें-