Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे ने देश को हिला कर रख दिया है. तमाम विपक्षी दल केंद्रीय रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया है कि ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर रेल मंत्री के दावे पर सवाल खड़े किए है.
कांग्रेस (Congress) नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा- ''मंत्री जी कह रहे हैं, रूट कॉज का पता चल गया है. कमिश्नर, रेलवे सेफ़्टी ने जांच पूरी कर ली है.(इतनी जल्दी?) मान लिया. तब या तो रिपोर्ट सार्वजनिक करें या रूट कॉज बता दें. हवा में छल्ले ना उड़ाएं क्योंकि यह एक राष्ट्रीय त्रासदी हैं''.
अश्विनी वैष्णव ने हादसे के कारण को लेकर कही थी ये बात
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घटना के असल कारणों का पता चल गया है. ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है. घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है और जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी. जिसके बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने रेल मंत्री पर निशाना साधा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कल (3 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है. एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है. जिसके आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी. सभी डिब्बों को हटा दिया गया है साथ ही शवों को निकाल लिया गया है. कार्य तेजी से चल रहा है और पूरी कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए.
साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का भी जवाब देते हुए कहा जिसमें उन्होंने कवच का जिक्र किया था. अश्विनी वैष्णव ने कहा, ममता जी ने जो कवच को लेकर कहा वो सही नहीं है. हादसे का कवच से किसी प्रकार का कोई संबध नहीं है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- '' मोदी जी, आप आये दिन सफेद की गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त रहते हैं पर रेल सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते. ऊपर से नीचे तक के पदों की जवाबदेही तय करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके.तभी इस हादसे के पीड़ितों को न्याय मिलेगा.''
यह भी पढ़ें:-