Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में पिछले हफ्ते ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ था. जिसके बाद रेलवे ने अपनी पहली हाई-लेवल बैठक की. बैठक में सभी स्टाफ को हर छोटी गलती की रिपोर्ट करने को कहा गया. इसके अलावा उन्हें शॉर्टकट लेने के खिलाफ चेतावनी दी गई. इंटर जोनल और इंटर डिवीजनल लेवल पर लगातार ऑडिट का आदेश दिया भी जारी हुआ.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे बोर्ड (सीआरबी) के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में जोनल रेलवे को अगले छह महीनों में रखरखाव ब्लॉक-रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम करने के लिए कहा गया था. रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम 26 सप्ताह के लिए बनाया जाएगा. इसके साथ ही कार्यक्रम की हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी. सभी सेक्शन के ट्रैक को मॉनीटर करने का निर्देश दिया गया है.
हर हफ्ते होगी समीक्षा
बैठक में मंडल रेल प्रबंधकों और जोनल प्रमुखों को एक ब्लॉक में किए जाने वाले कामों का एक कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उन्हें हर हफ्ते कार्यक्रम की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया. सीआरबी ने सभी जोनल रेलवे से बिना रेलवे ब्लॉक के रखरखाव का काम नहीं करने को कहा है. साथ ही सभी जोनल रेलवे को रखरखाव के लिए कॉरिडोर ब्लॉक की योजना बनाने के लिए कहा.
फील्ड का करें दौरा
बोर्ड के अधिकारियों ने कर्मचारियों को शॉर्टकट का सहारा न लेने की चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रखरखाव करना है तो ब्लॉक या डिस्कनेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वे फील्ड का दौरा करें और अपने स्टाफ काउंसिल के साथ समय बिताएं और जरूरत पड़ने पर मौके पर ही सही करें. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून को भयानक रेल हादसा हुआ था. हादसे में बेकसूर 278 लोगों की जान चली गई. वहीं 1100 लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका रेस्क्यू 15 घंटे चला था.
ये भी पढ़ें - पहलवानों और सरकार के बीच बन गई बात, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और WFI चुनाव पर अनुराग ठाकुर ने बताई तारीख