Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुई तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद देश के पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का बयान सामने आया है. दिनेश त्रिवेदी ने इस दर्दनाक हादसे में किसी भी साजिश के एंगल को नजरअंदाज नहीं करने को कहा है.
यूपीए-2 में रेल मंत्री रहे दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पूरे देश की संवेदना इस वक्त उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनो को खोया है. इस सरकार (केंद्र सरकार) की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा रेस्क्यू करने की है. इसके अलावा सरकार अस्पताल में मरीजों का इलाज और रेलवे ट्रैक को सामान्य करने की दिशा में काम कर रही है.
डॉक्टरों की ज्यादा जरूरत
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद डॉक्टरों की ज्यादा जरूरत होगी. मृतकों और घायलों के साथ जनता खड़ी है. त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्घटना कैसे हुई, यह इंक्वायरी कमीशन की रिपोर्ट ही बता सकती है और रेलवे सेफ्टी बोर्ड भी उसमें अपनी राय देगा.
3 ट्रेनों का एक साथ डीरेल होना बहुत डरावना
पूर्व मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि 3 ट्रेनों का एक साथ डीरेल होना बहुत डरावना है. उन्होंने कहा, "साल 2010 में ऐसा एक हादसा हुआ था, तब भी ट्रेन आकर डीरेल हो गई थी. इस हादसे में किसी साजिश के एंगल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए."
पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना
दिनेश त्रिवेदी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा और मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने रेलवे को ढाई लाख करोड़ का बजट दिया, जबकि जब मैं रेल मंत्री था तो 50 हजार करोड़ के बजट के लिए रो रहा था.
उन्होंने ट्रेनों के टक्कर रोधी उपकरण पर कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता टेक्नोलॉजी है. यह टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे सब जगह लग रही है. यह काम रातों-रात नहीं हो सकता. बता दें कि इस रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हजार के आसपास लोग जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: 'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा', ओडिशा रेल हादसे पर पीएम मोदी बोले- ये एक दर्दनाक घटना