Odisha Train Accident: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज कर सकते हैं एम्स भुवनेश्वर का दौरा, पीएम मोदी ने घटनास्थल से किया था फोन
Coromandel Express Derail: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने घटनास्थल कर दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
Coromandel Train Accident: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार (3 जून) को ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) के घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात भी की. पीएम घटनास्थल पर किसी से फोन पर बात भी करते हुए नजर आए. पीएम ने बेहतर व्यवस्था को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और कैबिनेट सचिव को फोन किया था. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है.
सूत्रों के अनुसार, मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए आज यानी रविवार (4 जून) को एम्स भुवनेश्वर और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि पीएम ने उन्हें फोन करके उनसे ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए. शोक संतप्त परिवारों को किसी तरह की असुविधा न हो और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे.
दोषी पाए जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पीएम मोदी ने हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही. उन्होंने कहा कि रेल हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि हम इस भीषण रेल दुर्घटना के घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराएंगे. उन्होंने लोगों को बचाने में मदद करने के लिए स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया, जिनमें से कई लोगों ने तो रात भर काम किया था.
रेल मंत्री भी रहे पीएम के साथ मौजूद
पीएम ने कहा कि मैं ट्रेन दुर्घटना प्रभावितों को दी गई सभी मदद के लिए स्थानीय लोगों का आभारी हूं. मेरे पास पीड़ा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. ईश्वर हमें इस स्थिति से उबरने की शक्ति दें. प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों ने पीएम के साथ ही दोनों केंद्रीय मंत्रियों को स्थिति के बारे में जानकारी भी दी.
ये भी पढ़ें-