Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे को 36 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. दुर्घटना में 288 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं और विपक्ष लगातार रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. जैसे ही अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग तेज हो रही है वैसे ही बीजेपी नेता मंत्री के समर्थन में उतर आए हैं.
वहीं घटनास्थल पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें मंत्री कभी ट्रेन के नीचे मुआयना करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं रात में अधिकारियों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर डटे हुए हैं. हादसे के कारणों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है. इसके साथ ही रेल मंत्री का कहना है कि घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है और जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी.
रेल मंत्री के समर्थन में उतरे बीजेपी नेता
अश्विनी वैष्णव का समर्थन करते हुए बीजेपी नेताओं ने रेल मंत्री की कुछ फोटोज शेयर की है. सबसे पहले बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें रेल मंत्री ट्रेन के नीचे हादसे का मुआयना करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी विधायक नितीश राणा ने दूसरी फोटो शेयर की जिसमें दिखाई दे रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देर रात अधिकारियों के साथ बैठे हुए हैं. यही फोटो बीजेपी नेता पीसी मोहन ने भी शेयर की है.
यह भी पढ़ें:-