Special Trains: ओडिशा रेल हादसे के कारण कई गाड़ियों के रद्द होने से पुरी में फंसे रह गए उन यात्रियों के लिए पूर्वी तटीय रेलवे (East Coast Railway) ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जिन्हें हावड़ा जाना है. बालासोर में 2 जून को हुए दर्दनाक हादसे के बाद हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन पर भद्रक-खड़गपुर रेलवे सेक्शन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 


ईस्ट कोस्ट रेलवे ने फैसला किया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी और हावड़ा के बीच तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस बारे में रविवार (4 जून) को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई. 


पुरी और हावड़ा के बीच चलेंगी ये तीन विशेष ट्रेनें


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुरी से पुरी-हावड़ा स्पेशल (02801) शाम 7 बजे रवाना होगी और जखपुरा-केंदुझारगढ़-डोंगोआपोसी-खड़गपुर रूट से चलेगी. यह ट्रेन पुरी और हावड़ा के बीच साखीगोपाल, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जखपुरा, हरिचंदनपुर, क्योंझरगढ़, डोंगोआपोसी, टाटा और खड़गपुर में रुकेगी. इस ट्रेन में दो स्लीपर क्लास, छह सेकेंड क्लास चेयर कार और दो गार्ड कम सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.


पुरी से पुरी-हावड़ा स्पेशल (02803) रात 9 बजे रवाना होगी और कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी. यह ट्रेन पुरी और हावड़ा के बीच साखीगोपाल, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, अंगुल, रैड़ाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 11 सेकंड क्लास सीटिंग, 2 एसी चेयर कार, 2 चेयर कार और 2 गार्ड कम सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.


पुरी से पुरी-हावड़ा स्पेशल (02805) रात 10 बजे रवाना होगी और जखपुरा-केंदुझरगढ़-डोंगोआपोसी-खड़गपुर रूट से चलेगी. यह ट्रेन पुरी और हावड़ा के बीच साखीगोपाल, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जखपुरा, हरिचंदनपुर, क्योंझरगढ़, डोंगोआपोसी, टाटा और खड़गपुर में रुकेगी. इस ट्रेन में दो मेमू मोटर कार और छह मेमू कोच होंगे.


दुर्घटनास्थल पर बहाली का काम जोरों पर


ताजा आंकड़े के मुताबिक, ओडिशा रेल हादसे में 275 लोगों ने जान गंवाई है और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेल मंत्रालय के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर बहाली का काम जोरों पर चल रहा है. अधिकारी बारीकी से इस काम की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर एक हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक, सात से ज्यादा पोकलेन मशीनें, दो दुर्घटना राहत ट्रेनें और 3-4 रेलवे और रोड क्रेन मौके पर तैनात हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताई है कि हादसे वाली जगह पर बुधवार तक रेल सेवा की बहाली हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: रेलवे ने साजिश की संभावना से नहीं किया इंकार, ओडिशा ट्रेन हादसे में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से छेड़छाड़ के संकेत