Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में 120 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जबकि 800 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी का इलाज चल रहा है. इस ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
रेलवे ने एक बयान में कहा, "ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी. ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई. शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई."
हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339
शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746
भद्रक हेल्पलाइन नंबर- 8455889900
जाजपुर क्योंझर रोड हेल्पलाइन नंबर- 8455889906
कटक हेल्पलाइन नंबर- 8455889917
भुवनेश्वर हेल्पलाइन नंबर- 8455889922
खुर्दा रोड हेल्पलाइन नंबर- 6370108046
ब्रह्मपुर हेल्पलाइन नंबर- 89173887241
बालूगांव हेल्पलाइन नंबर- 9937732169
पलासा हेल्पलाइन नंबर- 8978881006
बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559, 7978418322
NDRF और SDRF की टीमें मौके पर
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, ''एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. रेस्क्यू फोर्स के 600-700 जवान काम कर रहे हैं. रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा और सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं. हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है. संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.''
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें: