Coromandel Train Accident Investigation: ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच जारी है. इस हादसे के मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है. साथ ही हादसे में घायल हुए सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. इस बीच मामले की जांच में शामिल रेलवे (Indian Railway) कर्मचारियों के फरार होने की खबरों पर रेलवे ने बयान दिया है.
साउथ ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने मंगलवार (20 जून) को कहा, "ऐसी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के कर्मचारी भाग गए हैं या लापता हैं. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. ये स्पष्ट किया जाता है कि पूछताछ में शामिल कोई भी कर्मचारी लापता या फरार नहीं है. जहां भी उन्हें सीबीआई की टीम बुला रही है वे वहां पहुंच रहे हैं." मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओडिशा रेल हादसे के बाद सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान लापता हैं. हालांकि रेलवे ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.
रेल मंत्री ने किया बहानगा का दौरा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को बहानगा का दौरा किया. उन्होंने कहा, "बहानगा के लोगों ने जिस तरह से दुर्घटना के समय एकजुट होकर सेवा की थी, उसके लिए मैं आज उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया था. बहानगा अस्पताल के लिए 1 करोड़ रुपये और बहानगा और उसके आसपास के गांवों के लिए भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. घटना की जांच चल रही है."
ओडिशा के बालासोर में हुआ था ट्रेन हादसा
ओडिशा के बालासोर में बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास बीती 2 जून को ये हादसा हुआ था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार तीन ट्रेन से जुड़ी इस दुर्घटना में 287 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और पांच अन्य ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया है जबकि 1,208 लोग घायल हुए थे.
कोरोमंडल एक्सप्रेस टकराई थी मालगाड़ी से
इस हादसे में शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल रही थी. कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी जिससे इसके डिब्बे पटरी से उतर गए थे. कोरोमंडल के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से भी टकरा गए थे.
पीएम मोदी ने कही थी सख्त कार्रवाई की बात
सीबीआई इस रेल दुर्घटना की जांच कर रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना के बाद कहा था, "इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण ये दुर्घटना हुई है और जो इसके लिए जिम्मेदार हैं उनकी पहचान कर ली गई है." पीएम मोदी ने भी इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया था और कहा था, "इस हादसे के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-