Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून)  की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी.  


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर ट्वीट करके हेल्पलाइन नंबर जारी करने और बचाव कार्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और हमारे कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए."

 

इंमरजेंसी कट्रोल रूम नंबर सक्रिय


सीएम ममता ने कहा कि हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं. हमने इमरजेंसी कट्रोल रूम नंबर 033- 22143526/22535185 सक्रिय कर दिया गया है. बचाव, पुन्रप्राप्ति, सहायता और मदद के लिए सभी प्रयास शुरू किए गए हैं.

 


 

5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर- सीएम


सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हम (बंगाल सरकार) 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. ये सभी ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में मदद करेंगे. मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं."