Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ." बहानागा बाजार स्टेशन पर यह हादसा तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. इस हादसे में 207 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 900 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.






घटनास्थल के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कंट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने अभी-अभी इस दुखद रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की है. मैं कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा.


ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा. सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं. हमारीचिंता पीड़ितों को बचाने की है.


Odisha Train Accident: 'हम लोग ट्रेन में बैठे हुए थे, अचानक...', कोरोमंडल एक्सप्रेस में बैठे यात्री ने बताया हादसे का मंजर