Rahul Gandhi On Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे को लेकर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अब इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "270 से ज्यादा मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं है. मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती है. प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए." 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बालासोर में हुए रेल हादसे को लेकर केंद्र सरकार और रेल मंत्री को घेरा है. प्रियंका गांधी ने कहा, "भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री, नीतीश कुमार, माधव राव सिंधिया के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?"






कांग्रेस उठा रहा रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग 


इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि रेलवे की सुरक्षा से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के ‘‘प्रचार पाने की मुहिम’’ की वजह से समझौता किया गया. उन्होंने कहा, "‘याद कीजिए कि लाल बहादुर शास्त्री ने नवंबर 1956 की अरियालुर रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था और नीतीश कुमार ने भी अगस्त 1999 की गैसल ट्रेन हादसे के बाद ऐसा किया था. अब प्रधानमंत्री मोदी, रेल मंत्री वैष्णव से इस्तीफा कब मांगेंगे."


क्या है हादसे की वजह?


वहीं, अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में हुए बदलाव को ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए दर्दनाक रेल हादसे का कारण माना जा रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की वजह सिग्नल के लिए जरूरी प्वाइंट मशीन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से जुड़ी है. रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने भी कहा कि हादसा सिग्नलिंग में आई दिक्कत की वजह से हुआ.


ये भी पढ़ें: 


Odisha Train Accident: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग थी हादसे की वजह? रेलवे बोर्ड ने बताया टैंपर प्रूफ, जानें क्या है ये