भुवनेश्वरः ओडिशा के चिड़ियाघर में स्नेहा नाम की बाघिन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में वह अपने दोनों शावकों को दूध पिताले हुए दिखाई दे रही है. हाल ही में स्नेहा ने दो शावकों को जन्म दिया है. सीसीटीवी वीडियो में बाघिन स्नेहा अपने बच्चों को दूध पिलाते दिखाई हे रही है. बच्चे भी बड़े चैन से अपने मां की थन से दूध पी रहे हैं. चिड़ियाघर के मुताबिक दोनों बच्चे स्वस्थ्य हैं.


इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बाघिन लेटी हुई अपने बच्चों की ओर देख रही है और बच्चे मां का दूध पीने में मगन हैं.


साल 2019 की स्थिति


बता दें कि बीते साल 2019 में भारत ने अपने 110 बाघ खो दिए वहीं 491 तेंदुओं की भी जान चली गई. जानकारी के मुताबिक इनमें से करीब एक तिहाई बाघ अवैध शिकार की चपेट में आ गए थे. साल 2018 में 34 बाघों ने शिकार के चलते जान दी थी वहीं 2019 में करीब 38 बाघ शिकारियों का निशाना बने.


2019 में 110 बाघों और 491 तेंदुओं ने गंवाई जान, शिकार और एक्सीडेंट बने जान के दुश्मन