भुवनेश्वर: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की जंग जारी है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण होने जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 'कोवैक्सीन' के दूसरे चरण के मानव परीक्षण की तैयारी चल रही है.
कोविड वैक्सीन के दूसरे चरण के मानव परीक्षण की तैयारी
चिकित्सा विज्ञान एवं एसयूएम अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर ई वेंकट राव ने कहा, "पहले चरण का परीक्षण चल रहा है. हम जल्द ही परीक्षण का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि परीक्षण में शामिल वॉलेटियर पर वैक्सीन का इस्तेमाल कर ब्लड के नमूनों के जरिए पता लगाया जा रहा है कि रोग प्रतिरोधक विकसित करने के मामले में वैक्सीन कितनी कारगर है. उन्होंने दावा किया अभी तक वैक्सीन के पहले चरण के परीक्षण में इसका कोई 'साइड इफेक्ट' नजर नहीं आया है.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पार
हालांकि आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक सितंबर से शुरू होने जा रहे कोवैक्सीन का ट्रायल टल गया है. ICMR के पहले चरण के डाटा कलेक्शन और विश्लेषण की प्रक्रिया में देरी होने से ऐसा हुआ. आगरा में कुल 700 वालेंटियर पर परीक्षण होना था. परीक्षण से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि ICMR परीक्षण शुरू करने की अगली तारीख की घोषणा करेगा.
उसके बाद ही आगरा में वैक्सीन का मानव परीक्षण किया जाएगा. आपको बता दें कि ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख को पार हो चुके हैं. 2 हजार 602 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है. जबकि 10 मृतकों की तादाद के साथ ही सूबे में महामारी के कारण मरनेवालों का आंकड़ा 492 पर पहुंच गया है.
अवमानना मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 1 रुपये का लगाया जुर्माना तो प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर दिए ये संकेत
सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका खारिज की