बालासोर (ओडिशा): सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला के शव की तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल इस तस्वीर में महिला के शव को पॉलिथीन शीट में लपेटकर कचरा उठाने वाली ट्रॉली से ले जाते हुए दिखाया गया है. तस्वीर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि महिला का शव पॉलिथीन शीट से ढका हुआ था और उसे एक बाजार से ले जाया जा रहा था. ट्रॉली स्थानीय नगर पालिका की है.


यह तस्वीर सोरो शहर के नजदीक तुदीगडिया की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सोरो नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी प्रियब्रत पाधी ने कहा , “ हम इस बात की जांच करेंगे कि कैसे शव को कथित तौर पर कचरा उठाने वाली ट्रॉल से ले जाया जा रहा था. इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं. ” अज्ञात महिला बेहोशी की अवस्था में तुदीगडिया में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी , जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे एक जून को अस्पताल में भर्ती करा दिया था.


नगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौत अस्पताल में हो गई लेकिन कोई भी शव को लेने 72 घंटे के बाद भी नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि इसके बाद सोरो पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इस शव को सोरो नगर पालिका को सौंप दिया , जिसने बाद में इस शव का अंतिम संस्कार कराने का फैसला किया. अधिकारियों ने बताया कि शव को इसके बाद नगर पालिका द्वारा काम पर रखे गए एक एजेंसी को सौंप दिया गया , जो शव को कचरा उठाने वाली ट्रॉली में लेकर गई.


वायरल सच: दुनिया के 22 देशों में बिकता है भारत से महंगा पेट्रोल?