नई दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात मरकज में शिरकत करने वालों में से दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने लगभग 200 लोगों से जुड़ी जानकारी खोज निकाली है. स्पेशल ब्रांच ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस की सभी रेंज के जॉइंट कमिश्नर को सौंप दी है. साथ ही यह भी कहा है कि सभी जगहों पर जांच करवाई जाए और इन लोगों को तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करवाया जाए.


दिल्ली की 16 मस्जिदों की दी गयी है जानकारी


स्पेशल ब्रांच ने फिलहाल 16 मस्जिदों की जानकारी साझा की है. जिसके अनुसार भलस्वा डेयरी के पास राजीव नगर की मक्का मदीना मस्जिद, पुल प्रह्लादपुर की फातिमा मस्जिद और मेवाती मस्जिद, चांदनी महल की कीकर वाली मस्जिद, छोटी मस्जिद(पटौदी हाउस रोड), पठान वाली मस्जिद और हौज सुई वालान मस्जिद, तुर्कमान गेट स्थित छोटी मस्जिद फाटक तेलियान, वजीराबाद गली नम्बर 9 की जामा मस्जिद, मालवीय नगर के हौजरानी की जहांपनाह मस्जिद, शास्त्री पार्क स्थित वाहिद मस्जिद और रशीदिया मस्जिद, वेलकम की खजूर वाली मस्जिद, गोल/बाग वाली मस्जिद और मेराज मस्जिद हैं.


201 लोग ठहरे थे यहां


स्पेशल ब्रांच के अनुसार उपरोक्त 16 मस्जिदों में कुल 201 लोग ठहरे थे, जिनमें विदेशी नागरिकों की संख्या 157 है. इन लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं. 


इन देशों से आये थे ये लोग


पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में जिन 16 मस्जिदों में ठहरने वाले लोगों की जानकारी मिली है उनमें ज्यादातर विदेशी थे. ये लोग इंडोनेशिया, मलेशिया, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, बेल्जियमकिर्गिजस्तान और बांग्लादेश से हैं.


उत्तर-पूर्वी जिले से 48 विदेशी नागरिकों को तलाश कर डॉक्टर्स की निगरानी में भेजा


पुलिस के अनुसार जो सूची स्पेशल ब्रांच ने साझा की है, उनमें से 48 लोगों को तलाश कर लिया गया है. ये सभी नार्थ-ईस्ट जिले की 5 मस्जिदों में ठहरे थे. ये सभी निजामुद्दीन स्थित मरकज में शिरकत कर चुके हैं, इसलिए शक है कि ये लोग कोरोना से संक्रमित ना हों क्योंकि वहां से कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए इन सभी को चिकित्सीय निगरानी में भेज दिया गया है.


अन्य लोगों की तलाश में जुटी है स्थानीय पुलिस


स्पेशल ब्रांच की लिस्ट आने के बाद स्थानीय पुलिस अपने-अपने इलाके में इन लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिन मस्जिदों की जानकारी दी गयी है, वहां पर जांच की जा रही है. कुछ मस्जिदों से लोग जा चुके हैं, इसलिए वे कहां गए अब यह पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Full Updates: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1600 के पार, 24 घंटे में 272 मरीज बढ़े


अमेरिका में कोरोना का कहरः 24 घंटे में 700 से ज्यादा की मौत, कुल 1.87 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित