मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अपील-रमजान में घर पर ही इबादत और इफ्तार करें
मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलान अरशद ने अपील की है कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन कर घरों में इफ्तार और इबादद करें.
नई दिल्ली: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलान अरशद ने कोरोना संकट को देखते हुए मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया. इस मौके पर उन्होंने अपील की कि सभी रमजान के पवित्र महीने में सामाजिक दूरी का पालन कर अपने घरों में रहकर इफ्तार और इबादद करें. मदनी ने एक बयान में यह भी कहा कि घर पर भी नमाज और इफ्तार के समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाए.
उन्होंने कहा, 'कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें. मौलाना मदनी ने अपील की कि रमजान के मौके पर तराबी (विशेष नमाज़) अपने घरों में ही पढ़ें और मस्जिदों में इमाम सहित केवल 4 लोग (इमाम, मुअज्जिन, खादिम) ही दूरी बनाकर पांचों वक़्त की नमाज पढ़ें.
इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद महासचिव महमूद मदनी ने भी मुस्लिम समुदाय से अपील की सभी रमजान में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.
भारत में रमजान कब से है और ईद कब है भारत में रमजान 23 अप्रैल 2020, गुरुवार की शाम से शुरू होगा और 22 मई 2020, शुक्रवार की शाम को समाप्त हो जायेगा. और अगले दिन 23 मई 2020 शनिवार को ईद होगी.
ये भी पढ़े.
विजय माल्या को भारत आना ही होगा, ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का केस हारा
FDI पॉलिसी में बदलाव: भारत के कदम से बौखलाया चीन, विदेशी निवेश को समान अनुमति देने की मांग