HC ने दी आप के 20 विधायकों को राहत, केजरीवाल ने कहा- ये सत्य की जीत है
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ यह सत्य की जीत है. निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को गलत तरीके से अयोग्य ठहरा दिया गया. हाई कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया है. यह लोगों की जीत है.’’ दिल्ली के लोगों को बधाई.’’
नई दिल्ली: लाभ के पद के मामले में आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी केन्द्र की अधिसूचना को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा रद्द किये जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सत्य की जीत है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आदेश का स्वागत किया. दिल्ली विधानसभा में सिसोदिया सहित आप के विधायकों ने इस आदेश का मेजें थपथपा कर स्वागत किया. विधायकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ यह सत्य की जीत है. निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को गलत तरीके से अयोग्य ठहरा दिया गया. हाई कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया है. यह लोगों की जीत है.’’ दिल्ली के लोगों को बधाई.’’
सत्य की जीत हुई। दिल्ली के लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को ग़लत तरीक़े से बर्खास्त किया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया। दिल्ली के लोगों की बड़ी जीत। दिल्ली के लोगों को बधाई। https://t.co/eDayHziHSn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2018
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत देते हुए आप के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराये जाने संबंधी केन्द्र की अधिसूचना निरस्त कर दी.