दिल्ली में बकरीद का अवकाश 22 अगस्त की बजाए 23 अगस्त को होगा
बकरीद की छुट्टी 23 अगस्त को होगी जो पहले 22 अगस्त को थी.
नई दिल्लीः देश भर में ईद--उल-जुहा का त्योहार 23 अगस्त को मनाया जाएगा और इसके लिए बकरीद की छुट्टी का एलान किया गया है. बकरीद की छुट्टी 23 अगस्त को होगी जो पहले 22 अगस्त को थी. कार्मिक, लोक शिकायतें और पेंशन मंत्रालय ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी में बदलाव का एलान किया है. इसके तहत दिल्ली में स्थित सभी सरकारी प्रशासनिक दफ्तर 23 अगस्त को बंद रहेंगे.
दिल्ली और नई दिल्ली में स्थित केन्द्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालय ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर अवकाश के उपलक्ष्य में 22 अगस्त के स्थान पर 23 अगस्त 2018 को बंद रहेंगे.
दरअसल पहले बकरीद का त्योहार 22 अगस्त को मनाए जाने की खबरें थीं और इसीलिए 22 अगस्त को सरकारी अवकाश का एलान किया गया था. इसके बाद जामा मस्जिद ने रविवार को इस बात का एलान किया कि बकरीद का त्योहार 23 अगस्त को मनाया जाएगा. लिहाजा इस त्योहार के लिए सरकारी छुट्टी भी 23 अगस्त को ही दी जाएगी.
कब मनाया जाता है बकरीद का त्योहार रमजान का पाक महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद इस त्योहार को मनाया जाता है और इस दिन जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.