Nora Fatehi Spokesperson Statement: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही रंगदारी के एक केस में पूछताछ के लिए गुरुवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ़्तर पहुंची थीं. इस बीच नोरा फतेही के प्रवक्ता का बयान सामने आया है. दरअसल, नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सुकेश चंद्र शेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और उसने जेल के अंदर से ही करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी. ईडी ने सुकेश और उसकी कथित पत्नी अभिनेत्री लीना पॉल पर शिकंजा कसना शुरू किया है. सुकेश ने नोरा को अपने जाल में फंसा कर पैसे वसूलने की कोशिश की थी.
बयान में क्या कहा गया?
नोरा फतेही के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “नोरा फतेही की ओर से, हम मीडिया के बीच चल रहे अलग-अलग अटकलों को सष्ट करना चाहेंगे. नोरा फतेही मामले की शिकार रही हैं और गवाह होने के नाते वह जांच में अधिकारियों की मदद कर रही हैं. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह किसी भी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधि का हिस्सा नहीं रही है, वह नहीं जानती है या उसका आरोपी के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है और ईडी ने उसे जांच में सख्ती से मदद करने के लिए बुलाया है.” बयान में ये भी कहा गया, “हम मीडिया में अपने साथी मित्रों से अनुरोध करना चाहते हैं कि किसी भी आधिकारिक सूचना के जारी होने से पहले बयान देने से बचना चाहिए.”
नोरा फतेही को जानें
नोरा का जन्म कनाडा में हुआ और वो मूल रूप से कैनेडियन मॉडल और अभिनेत्री हैं. उनका भारत से भी नाता है. दरअसल उनकी मां भारतीय मूल की हैं. भारत आने के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं. कम समय में ही उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु व मलयालम फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘रोअर- टाइगर्स ऑफ सुदरबन’ फिल्म से हुआ था. उन्होंने रिएलिटी शो बिगबॉस और झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. नोरा कई विज्ञापनों का भी हिस्सा है.