नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी अक्सर क्रिकेट पर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि, बीच-बीच में वह अन्य मुद्दों पर भी ट्वीट करते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को हुआ जब उन्होंने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर चिंता जाहिर की. इस मौके पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस को मजबूत विपक्ष बताते हुए मौके पर चौका मारने की कोशिश की, लेकिन बिशन सिंह बेदी की 'गुगली' उनके बोलती बंद कर दी.


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर जताया दुख


दरअसल, रविवार को पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ''मैं अपने एक करीबी दोस्त से बात कर रहा था जो गैस स्टेशन का मालिक है, उसने कहा कि पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतें आपराधिक हैं, फिर भी कोई एक आदमी इसको लेकर शिकायत नहीं कर रहा है. ताज्जुब होता है कि देश कहां जा रहा है या फिर यह एकदम सामान्य है?''





शशि थरूर ने की मौके पर चौका मारने की कोशिश


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मौके पर चौका मारते हुए ट्वीट किया, ''बिशन सिंह बेदी! विपक्ष इसकी शिकायत कर रहा है. मैंने इस मुद्दे पर दर्जनों बार ट्वीट किए, संसद में भी जिक्र किया. हमारी टैक्स-हैपी सरकार की ओर से बढ़ाए गए इन आपराधिक कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान चला रही है, लेकिन उनका मानना है कि चुनावी बहुमत उन्हें कुछ भी करने का हक देता है.''


बेदी के जवाब से थरूर की बोलती बंद


हालांकि, बिशन सिंह बेदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने भी गुगली फेंकते हुए शशि थरूर की बोलती बंद कर दी. बिशन सिंह बेदी ने शशि थरूर को जवाब देते हुए लिखा- ''क्या सच में हमारे पास इस लायक विपक्ष है? क्या कांग्रेस के घर में सबकुछ ठीक है! मुझे ऐसे दिशाहीन देश को देखकर दुख होता है जो अपने नागरिकों को शिकार बना रहा है. हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं जो हमें यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि हमें जो मिल रहा है हम उसी के लायक हैं.''





बिशन सिंह बेदी के इस जवाब ने शशि थरूर को चुप करा दिया. वहीं, ट्विटर पर बिशन सिंह बेदी के इस जवाब की जमकर तारीफ हो रही है. विपक्ष वाली बात पर कई ट्विटर यूजर्स ने उनका समर्थन किया.


बंगाल: सियासी घमासान को लेकर शिवसेना का हमला, सामना में बीजेपी पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत


BJP सीएए, हिंदुत्व की राजनीति के जरिये असम की पहचान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है: कांग्रेस