आज फिर घटे तेल के दाम, पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे हुआ सस्ता
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83 रुपये 57 पैसे और डीजल 76 रुपये 22 पैसे की दर से बिक रहा है. कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 21 पैसे और डीजल पर 18 पैसे की कटौती की थी.
नई दिल्ली: तेल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी है. आज तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर 15-15 पैसों की कटौती की. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये छह पैसे और डीजल 72 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई की बात करें तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 83 रुपये 57 पैसे और डीजल 76 रुपये 22 पैसे की दर से बिक रहा है.
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 78.06 per litre (decrease by Rs 0.15) and Rs 72.74 per litre (decrease by Rs 0.15), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 83.57 per litre (decrease by Rs 0.15) and Rs 76.22 (decrease by Rs 0.16), respectively. pic.twitter.com/VMCVuUInGH
— ANI (@ANI) November 9, 2018
कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 21 पैसे और डीजल पर 18 पैसे की कटौती की थी. इससे पहले दीवाली के दिन तेल की कीमत स्थिर रही थी. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है. तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 62 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये 58 पैसे थी. उसके बाद से या तो तेल के दाम स्थिर रहे हैं या घटे हैं. तेल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कमी आना है.