हरियाणा: जींद में सड़क दुर्घटना में 10 युवकों की मौत, सेना भर्ती में शामिल होकर आ रहे थे वापस
हरियाणा के जींद में एक सड़क दुर्घटना में 10 युवकों की मौत हो गई है. इस घटना में एक युवक घायल हैं जिनका इलाज जारी है. दुर्घटना में मारे गए सभी युवक सेना भर्ती में शामिल होने गए थे. पुलिस शवों की पहचान कर परिजनों को सौंप रही है.
जींद: हरियाणा के जींद में एक दिलदहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है. दुर्घटना में सेना की भर्ती में शामिल होकर वापस लौट रहे 10 युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हैं जिनका इलाज जारी है. ये सभी युवक एक ऑटो में हिसार से जींद जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो की टक्कर एक तेल टैंकर से हुई. ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 11 लोग सवार थे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
ऑटो और तेल के टेंकर की टक्कर बेहद ही जोरदार थी. दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और तेल का टैंकर युवकों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया.
घटना के बारे में जींद के डीएसपी का कहना है कि मृतक युवकों में अभी तक एक-दो की ही पहचान हो पाई है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है और शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपा जा रहा है.Haryana: 10 died, 1 injured after an oil tanker rammed into their autorickshaw near Ramrai village in Jind last night. They were returning from an Army recruitment rally. Police says "Relatives informed.Some of these were cadets at military academy. Academy has been informed too" pic.twitter.com/WD1DTOmMK3
— ANI (@ANI) September 25, 2019
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी से मुलाकात में ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से निपट लेंगे मोदी
बिहार: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, सांसद से लेकर जज तक का कटा चालान