नई दिल्ली: देश के 22 शहरों के एयरपोर्ट पर ओला फिर से अपने सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्री अब आसानी से ओला कैब बुक कर सकेंगे. कैब सर्विस कंपनी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद सहित अन्य राज्य के एयरपोर्ट पर ओला कैब दौड़ती नजर आएंगी.


कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू लॉकडाउन के चलते कैब सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब अलग-अलग राज्यों लॉकडाउन के चौथे चरण के एलान के बाद कैब सेवाओं को शुरू करने के लिए गाइलडाइन जारी की थी. इसी के तहत अब ओला ने एयरपोर्ट पर अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.


एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान आम दिनों में यात्रियों को कैब की सुविधा आसानी से मिल जाती थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्थितियां बदल गईं. एयरपोर्ट पर ओला कैब सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी. गौरतलब है कि देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाओं को शुरू किया जा चुका है.


सोमवार को 832 विमानों का परिचालन किया गया


नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सोमवार को कुल 832 विमानों का परिचालन किया गया जिनमें 58318 लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया. उन्होंने इससे पहले पेश किए गए आंकड़ों में मंगलवार को सुधार किया. सोमवार की शाम को उन्होंने कहा था कि कुल 532 विमानों का परिचालन किया गया जिनमें 39231 यात्रियों ने सफर किया.


पुरी ने मंगलवार की दोपहर ट्विटर पर लिखा, “हवाईअड्डे व्यस्त हैं और यात्री फिर से हवाई सफर कर रहे हैं. पहले दिन, 25 मई को मध्यरात्रि तक 823 विमानों से 58,318 यात्री अपने गंतव्यों तक पहुंचे.” वहीं सोमवार शाम को उन्होंने ट्वीट किया था, “कल तक कोई घरेलू विमान नहीं नजर आ रहा था और आज 532 विमान और 39,231 यात्री, भारतीय आसमान में रोमांच लौट आया है.” यह साफ नहीं हो पाया कि मंत्री ने इन 832 विमानों की संशोधित संख्या में वंदे भारत मिशन के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शामिल किया है या नहीं.


हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा पर ICMR ने कहा- इसके इस्तेमाल से फिलहाल कोई नुकसान नहीं