मुंबई: आज से देश के 22 एयरपोर्ट के लिए ओला कंपनी ने फिर से अपनी कैब सेवा बहाल कर दी है. लॉकडाउन के समय में एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर कर रहे यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए ओला कंपनी ने यह फैसला लिया है. 22 शहरों के एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्री अब आसानी से ओला कैब बुक कर सकेंगे. ओला के लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी.


ओला कंपनी के प्रवक्ता आनंद सुब्रमनियन ने एबीपी को खास तौर पर इस बात की जानकरी दी है. आनंद सुब्रमनियन ने बताया, ''ओला कैब फिर से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु हैदराबाद सहित अन्य राज्य के एयरपोर्ट पर ओला कैब दौड़ती नज़र आएंगी. यात्रियों को सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए हमने अपने ड्राइवर्स को पूरी तरह से ट्रेन किया है. कोई भी ड्राइवर बिना मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर और फेस शील्ड के बिना गाड़ी नहीं चलाएगा. ओला कैब हर रोज़ सैनिटाइज किए जाएंगे. कन्टेनमेंट जोन में ओला कैब सेवा उपलब्ध नहीं होंगी.''


आंनद ने बताया के ओला ने यात्रियों को लिए भी कुछ नियम बनाए हैं. इसका यात्रियों को सख्ती से पालन करना है. अपनी और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. एक कैब में केवल दो ही यात्री बैठ पाएंगे. यात्रियों को अपना लगेज कैब में खुद ही लोड करना होगा. यात्रा के समय एसी का उपयोग नहीं किया जाएगा और पेमेंट कार्ड द्वारा ही किया जाएगा.


जिन शहरों में ओला सेवा आज से बहाल की गई है वो मुंबई, बंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद,अहमदाबाद,अमृतसर,भोपाल,भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, देहरादून,गुवाहाटी, इंदौर,जयपुर,कोची,मदुरई, मैंगलोर, पटना,रायपुर,रांची, वाराणसी और विशाखापट्टनम हैं. जरूरत पड़ने पर देश के अन्य शहरों में भी ओला सेवा की शुरुआत की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में आपको क्यों निवेश करना चाहिए, यहां जानिए 5 बड़े कारण 

सोनू सूद को लेकर उठी सरकार से पद्म भूषण देने की मांग, अभिनेता ने रिएक्शन से जीत लिया दिल