दिल्ली/मुंबई: मोबाइल एप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और ऊबर के ड्राइवर आज से हड़ताल पर हैं. राहत की बात ये है कि ये हड़ताल दिल्ली और एनसीआर रीजन में नहीं होगी. लेकिन ड्राइवरों के संगठन ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 23 मार्च को ओला और ऊबर के ड्राइवर जरुर हड़ताल करेंगे. अलग-अलग शहरों में इस हड़ताल का मिला-जुला असर दिख रहा है.
मुंबई में ये हड़ताल आज से शुरु हो चुकी है. लगातार बढ़ते घाटे और सुरक्षा जैसी मांगों के पूरा ना होने के बाद ड्राइवरों के संगठन ने ये फैसला लिया है. संगठन का आरोप है कि ओला और ऊबर जैसी कंपनियां अपने मुनाफे के लिए ड्राइवरों से ज्यादा पैसा वसूल रही हैं. साथ ही ड्राइवरों का कहना है कि ग्राहकों की पहचान भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.
बता दें कि पिछले साल फ़रवरी में भी सुरक्षा और बढ़ते कमिशन से परेशान ड्राइवरों ने जंतर-मंतर पर 13 दिनों का प्रदर्शन किया था जिसके बाद इनकी मांगे मान ली गई थीं.
जानें इस बार ड्राइवरों की क्या है मांग-
ड्राइवर हित
बढ़ते प्रीमियम पर रोक
ड्राइवरों की सुरक्षा
अमदनी में बढ़ोतरी
अपनी गाड़ियां हटाएं कंपनियां
ड्राइवरों को वापस लिया जाए