मुंबई: मुंबई में एप बेस्ड कैब सर्विस ओला (Ola) और उबर (Uber) कैब ड्राइवर की हड़ताल हिंसक रुप लेती नजर आ रही है. एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें एक कैब ड्राइवर को चार कैब ड्राइवर पीटते नजर आ रहे हैं. कैब ड्राइवरों ने महज इसलिए ड्राइवर सम्पत पाटिल को पीटा क्योंकि वो हड़ताल में शामिल नहीं था. सम्पत पुणे से मुंबई सवारी लेकर आया था. वहीं उसे भांडुप में दूसरी सवारी की बुकिंग मिली, जब वो भांडुप पहुंचा तो हड़ताल में शामिल ड्राइवरों ने सम्पत पाटिल की पिटाई कर दी. मुंबई पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


मुंबई में ओला और उबर के ड्राइवर एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं. हड़ताली ड्राइवर पैमेंट में बढ़ोतरी समेत कई अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. ओला और उबर कंपनी हड़ताल तुड़वाने के लिए अपने ड्राइवर से लगातार बात कर रही है. कल महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के सचिव सुनिल बोरकर ने कहा कि हमारी 80 प्रतिशत मांगों को मान ली गई है. आज संघ के अधिकारी महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मुलाकात कर सकते हैं. जिसके बाद हड़ताल खत्म होने की संभावना है.





सोमवार को करीब 500 ड्राइवरों ने ओला के चकाला और अंधेरी इलाके में स्थित दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. जिसके बाद ओला और उबर के अधिकारियों ने ड्राइवरों से मुलाकात की.


 


महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के एक सदस्य सुधीर भोसले ने कहा कि कंपनी ने दावा किया है कि वह बेस प्राइस को बढ़ाएगी. साथ ही हड़ताल के दौरान हुए नुकसान की भी भरपाई करेगी.