CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली-NCR में ओला उबर का चक्का जाम, बस स्टैड-रेलवे स्टेशन पर परेशान हो रहे लोग
दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों के विभिन्न संगठन ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी में सब्सिडी और भाढ़े की दरों में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल पर हैं.
![CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली-NCR में ओला उबर का चक्का जाम, बस स्टैड-रेलवे स्टेशन पर परेशान हो रहे लोग Ola Uber jammed in Delhi-NCR over rising CNG prices, people getting upset at bus stand-railway station ANN CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली-NCR में ओला उबर का चक्का जाम, बस स्टैड-रेलवे स्टेशन पर परेशान हो रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/b0fc1d954c18dd39e53517e653118f2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन की तरफ से बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. टैक्सी नहीं मिलने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं. न तो इन्हें प्राइवेट टैक्सी मिल रही है और न ही ओला उबर बुक हो रही है. जब यात्री इंक्वायरी करने गए तो उन्हें प्राइवेट टैक्सी कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से बताया गया की हमारे पास गाडियां ही नहीं हैं. इस बीच कुछ यात्री विदेश से भारत आए हैं, इन्हें आज की हड़ताल की जानकारी नहीं थी. दुबई से लौटे विकास कुमार को दिल्ली के दिलशाद गार्डन जाना है लेकिन टैक्सी नहीं मिल रही है तो वहीं सऊदी अरब से लौटे लक्ष्मण को भी हड़ताल की जानकारी नहीं थी इसलिए वो एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. गंतव्य पर कैसे जाएंग इस सवाल पर लक्ष्मण का कहना है कि ओला उबर या टैक्सी नहीं मिलने पर उन्हें दिक्कत तो हो रही है लेकिन फिलहाल वह अभी सोच ही रहें हैं कि अपने डेस्टिनेशन तक कैसे पहुंचे.
नेपाल घूमने गई नीतू यादव ने आज सुबह ही दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया है. इन्हें आज से ही ऑफिस ज्वाइन करना था जो कि गुरुग्राम में है, लेकिन हड़ताल की वजह से लगता नहीं की वह वक्त पर पहुंच पाएंगी. नीतू का कहना है कि यहां एयरपोर्ट पर फंस कर बहुत परेशानी हो गई है. पहले ही उबर मिलने में दिक्कत हो रहे थे अब ये परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब सोच रहें हैं कि मेट्रो से जाना पड़ेगा और कोई रास्ता नहीं है.
ओला उबर स्ट्राइक
दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों के विभिन्न संगठन ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी में सब्सिडी और भाढ़े की दरों में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल पर हैं. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, ‘ओला’ और ‘उबर’ सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अधिक मांग के कारण उनके किराए बढ़े हुए हैं. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम में बढ़ोतरी के कारण ऑटो और कैब चालकों के विभिन्न संगठन किराए में संशोधन की मांग कर रहे हैं.
किराए में संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा
दिल्ली सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराए में संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा किए जाने के बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमारी हड़ताल शुरू हो गई है और वह पूरे दिन जारी रहेगी. सीएनजी महंगी हो गई है और हम घाटे में काम नहीं कर सकते. हमें या तो एक किलोग्राम सीएनजी पर 35 रुपये की सब्सिडी दी जाए या किराया बढ़ाया जाए. ’’
अधिकतर संगठनों ने कहा कि वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन ‘सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली’ ने सोमवार से "अनिश्चितकालीन" हड़ताल करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)