Odisha News: बुजुर्ग महिला ने 1 करोड़ की संपत्ति किया रिक्शा चालक के नाम, बताई ये वजह
Odisha News: रिक्शा चालक, पिछले 25 वर्षों से मिनाती और उसके परिवार के सदस्यों (जिनका निधन हो चुका है) की सेवा कर रहा है.
![Odisha News: बुजुर्ग महिला ने 1 करोड़ की संपत्ति किया रिक्शा चालक के नाम, बताई ये वजह old lady gave her property of one crore to rickshaw driver in cuttack Odisha ANN Odisha News: बुजुर्ग महिला ने 1 करोड़ की संपत्ति किया रिक्शा चालक के नाम, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/f0147eb7c55a7c7999cd00da32a8d90b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha News: समाज के लिए एक मिसाल कायम करते हुए ओडिशा के कटक शहर में एक 63 वर्षीय महिला ने अपनी पूरी संपत्ति जो करीब एक करोड़ रुपये है, एक रिक्शा चालक को दान कर दी है. मिनाती पटनायक ने शहर के सुताहाट इलाके में अपना तीन मंजिला घर, सोने के गहने और अन्य सभी संपत्ति रिक्शा चालक बुद्धा सामल को दान कर दी है. उसने बुद्धा के पक्ष में वसीयत कर दी है.
रिक्शा चालक, जो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहता है, पिछले 25 वर्षों से मिनाती और उसके परिवार के सदस्यों (जिनका निधन हो चुका है) की सेवा कर रहा है. संबलपुर की रहने वाली मिनाती ने कटक शहर के एक धनी व्यक्ति कृष्ण कुमार पटनायक से शादी की थी. वह अपने पति और बेटी कोमल के साथ खुशी-खुशी रह रही थी. मिनाती के पति का 2020 में निधन हो गया, जबकि उनकी बेटी की 2021 में मृत्यु हो गई.
मिनाती ने कहा, "जब मैं बिखर गई थी और दुःख में जी रही थी, तो मेरा कोई भी रिश्तेदार मेरे साथ नहीं खड़ा था. मैं बिल्कुल अकेली हो गई थी, लेकिन यह रिक्शा चालक और उसका परिवार बिना किसी उम्मीद के मेरे स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा था."
जब मनाती के पति और बेटी जीवित थे, तो रिक्शा वाला भी उनकी सेवा करता था. उनकी मृत्यु के बाद बुद्धा और उनके परिवार ने अकेले बुजुर्ग की सेवा करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया. बुद्धा सामल के समर्पण, निस्वार्थ सेवा और प्रतिबद्धता को देखकर मिनाती ने यह निर्णय लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)