Dharmendra Pradhan On Delhi Coaching Row: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार (29 जुलाई) को दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई तीन छात्रों की मौत पर राज्यसभा में दुख जताया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मौत के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने जवाबदेही तय करने की बात कही. 


शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा, 'जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा. ये सुनिश्चित करना करना सरकार की जिम्मेदारी है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों की मौत पर मचे घमासान के बाद केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटरों के लिए दिशा-निर्दश भी जारी किए हैं. 


एक्शन मोड में एमसीडी


बता दें कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर (IAS Coching) की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार (29 जुलाई) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है.


अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया


एमसीडी ने सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान (anti encroachment campaign) भी चलाया. नगर निगम ने रविवार (28 जुलाई) को इस इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था. पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ को पहले ही सील कर दिया है, जिसके 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी.


क्या बोले एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार?


एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग में तैनात थे. एक आदेश में कहा कि जूनियर इंजीनियर का अनुबंध भी समाप्त किया गया है. 


बुलडोजर कर रहे कार्रवाई?


‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के पास कुछ बुलडोजर भी कार्रवाई करते हुए देखे गए. एमसीडी कमिश्नर ने बताया था कि इलाके में अतिक्रमणकर्ताओं ने बरसाती नालों को ढक दिया था जिसकी वजह से जलभराव  हुआ और बारिश का पानी कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में घुस गया. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय भी एमसीडी अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक करेंगी.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने संसद में सुनाई कुरुक्षेत्र युद्ध की कहानी, जानें क्यों बोले- 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम 'पद्मव्यूह'