Congress On Old Rajendra Nagar Incidence: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीती रात शनिवार (27 जुलाई) को हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने कोचिंग सेंटर पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये प्राकृति नहीं बल्कि मानव निर्मित आपदा है. बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहा था. किया उनके पास लाइसेंस या एमसीडी के कागज थे?


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह मानव निर्मित त्रासदी है. यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. बेसमेंट में कोचिंग सेंटर कैसे चल रहा था? क्या उनके पास लाइसेंस था? क्या उनके पास एमसीडी के सारे कागज़ात थे? इन सवालों के जवाब हमें नहीं मिले हैं. एक-दूसरे पर सवाल उठाना और आरोप-प्रत्यारोप लगाना बहुत आसान है, लेकिन इसमें आम आदमी को नुकसान हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी असंवेदनशील सरकार बेहद गलत है, चाहे वह एमसीडी हो या सरकार."


बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन छात्रों की मौत


दरअसल, शनिवार को राजेंद्र नगर के पुराने इलाके में एक आईएएस ट्रेनिंग अकादमी के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. बेसमेंट में और भी छात्र फंसे गए, जबकि मोटरों के जरिए पानी बाहर निकाला गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन छात्र लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. तीन शव बरामद किए गए हैं, जबकि घटना के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई है.


शनिवार शाम 7:19 बजे दमकल विभाग के अधिकारियों को बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली और बचाव कार्य के लिए पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके पर हैं.


पुलिस ने क्या कहा?


डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया, "शाम 7:00 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था. हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे पानी में डूब गया. ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भरा और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए. दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की बचाव टीमें मौजूद हैं. तलाशी और बचाव अभियान जारी है.”


ये भी पढ़ें: 'यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना', दिल्ली में UPSC छात्रों की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी