ओलंपिक खिलाड़ी किसानों के प्रति समर्थन दिखाते हुए अपनी बारात ट्रैक्टर में लेकर पहुंचे
हरियाणा में एक ओलंपिक खिलाड़ी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर पर अपनी बारात लेकर पहुंचा. बधाई देने के लिए खेल राज्य मंत्री सन्दीप सिंह भी शादी में पहुंचे.
हरियाणा: करनाल का रहने वाला बॉक्सर और ओलम्पिक खिलाड़ी सुमित सांगवान ट्रैक्टर पर अपनी बारात लेकर पहुंचे. सुमित किसान के बेटे हैं और उन्होंने किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए अपनी शादी में घोड़ा या रथ या कोई बड़ी कार ना इस्तेमाल करके ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया. वहीं बॉक्सर सुमित सांगवान को शादी की बधाई देने के लिए खेल राज्य मंत्री सन्दीप सिंह भी पहुंचे.
सुमित सांगवान ने देश के लिए कई मेडल हासिल किए है. जिसने अपने पंच से विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए. जिसने रिंग में खूब नाम कमाया. वही बॉक्सर सुमित आज अपनी शादी को भी यादगार बनाने जा रहे हैं क्योंकि वो अपनी बारात किसी बड़ी गाड़ी पर नहीं और ना ही बग्गी पर और ना ही घोड़ी पर लेकर पहुंचे हैं बल्कि उन्होंने किसान के एक बेटे होने का फर्ज निभाते हुए अपनी बारात को ट्रैक्टर पर लेकर आए.
किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा
सुमित एक किसान परिवार से हैं और इसी बात की उन्होंने मिसाल दी. सुमित ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और अपनी शादी को देसी अंदाज में और यादगार बनाया. सुमित ने ये भी बताया कि सगन में जो पैसे आएंगे उसका वो किसान आंदोलन में सामान लेकर जाएंगे और किसानों के बीच बांटेंगे. सुमित का ट्रैक्टर पर बारात लेकर जाना एक संदेश है उन किसानों के नाम जो सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. सुमित अपने इस संदेश से और किसानों को जागरूक भी करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें.
किसान बंद करेंगे टोल प्लाजा और हाईवे, जानें- किसानों की कल की रणनीति क्या है?