Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर पद के लिए कल होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा
Lok Sabha Speaker: सरकार और विपक्ष के बीच स्पीकर पद को लेकर सहमति नहीं बनी. विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद मांग रहा था लेकिन NDA इस पर राजी नहीं हुआ, ऐसे में विपक्ष ने स्पीकर पद पर उम्मीदवार उतार दिया.
![Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर पद के लिए कल होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा OM Birla from NDA and INDIA Alliance K Suresh file nomination for Lok Sabha Speaker post Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर पद के लिए कल होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/c92fb0ccb8fcb24be79069f392a2fda51719300919742916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमति न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की थी और स्पीकर पद पर समर्थन मांगा था. राहुल गांधी ने बताया कि विपक्ष स्पीकर पोस्ट पर समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पोस्ट मिलनी चाहिए. लेकिन इस पर राजनाथ सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया, राजनाथ सिंह का मल्लिकार्जुन खरगे को फोन आया. उन्होंने कहा कि आप हमारे स्पीकर को सपोर्ट करिए.पूरे विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को सपोर्ट करेंगे. लेकिन डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे को कॉल रिटर्न करेंगे. लेकिन उन्होंने कॉल रिटर्न नहीं किया. पीएम मोदी कह रहे हैं कि सहयोग हो. लेकिन हमारे नेता की इंसल्ट की जा रही है. सरकार की नियत साफ नहीं है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, जब राजनाथ सिंह ने खरगे से बात की थी, तब सरकार की ओर से किसी का नाम सामने नहीं रखा गया था.
कौन हैं के सुरेश?
के सुरेश 8 बार के सांसद हैं. वे 1989, 1991, 1996, 1999, 2009, 2014, 2019, 2024 में सांसद चुने गए. के सुरेश केरल की मावेलिक्कारा सीट से कांग्रेस सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. सबसे अनुभवी सांसद होने के बावजूद उन्हें प्रोटेम स्पीकर नहीं चुने जाने पर विपक्ष ने विरोध जताया था.के सुरेश 1989 में पहली बार सांसद चुने गए थे. 2009 में वे कांग्रेस संसदीय दल के सचिव बने. मनमोहन सरकार में के सुरेश अक्टूबर 2012 से 2014 तक केंद्र में मंत्री रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)