सभी सांसदों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील करेंगे, संसद सत्र में एक घंटे का होगा प्रश्नकाल- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी सांसदों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की जाएगी. सांसदों के आवास के नजदीक आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है. संसद परिसर में 27-28 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट होगा.
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी, लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी. संसद सत्र के दौरान पूर्व निर्धारित एक घंटे के प्रश्नकाल की अनुमति रहेगी.
ओम बिरला ने ये भी कहा कि सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाने के प्रबंध किए गए हैं. संसद के कैंपस के भीतर 27-28 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट होगा, इसमें सांसदों के परिजन और उनके स्टाफ भी टेस्ट करवा पाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा टीकाकरण अभियान नीति को अंतिम रूप दिया गया है, ये सांसदों पर भी लागू होगा.
Question Hour will be allowed during Parliament Session for already fixed time of one hour: LS Speaker Om Birla
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2021
बता दें कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और दो हिस्सों में 8 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने इस बारे में सिफारिश की थी.