नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से 72 घंटे पहले सांसदों से कोरोना वायरस के लिए जांच कराने का अनुरोध करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर में कोविड-19 के लिए जांच कराने की व्यवस्था भी की जाएगी.
ओम बिरला ने कहा, “कोविड-19 ने दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थानों के कामकाज के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है। हमें उम्मीद है कि सदस्य कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए (मॉनसून) सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे."
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था, “माननीय सांसदगणों व उनके स्टाफ के लिए प्रोटोकॉल तैयार किए जा रहे हैं. संसद के कर्मचारियों के लिए गाइडलाइंस बनाई जा रही हैं. सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, “मानसून सत्र के दौरान संसद निर्बाध रूप से चले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे. तैयारियों को गति प्रदान करने के लिए आज आयोजित बैठक में सीपीडब्ल्यूडी व एनडीएमसी को सैनीटाइजेशन-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए.”
सूत्रों के मुताबिक, संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलने की संभावना है. इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 18 बैठकें होने की संभावना है. दोनों सदनों की बैठक रोज़ाना दो अलग-अलग पालियों में करवाएं जाने की संभावना है, जिससे कोरोना के खिलाफ प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा सके.
NEET-JEE Exams: सोनिया गांधी ने VIDEO जारी कर मोदी सरकार से की ये अपील