लोकसभा में ऐसा क्या हुआ, जो महज 43 सेकेंड में स्पीकर ओम बिरला ने स्थगित कर दिया सदन?
Om Birla Suspended Lok Sabha Proceedings: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी हंगामे के बीच कहा कि मैं सदन की गरिमा गिरने नहीं दूंगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में हंगामा जारी रहा.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) को लोकसभा की कार्यवाही को विपक्षी दलों के हंगामे के कारण महज 43 सेकेंड में स्थगित कर दिया. स्पीकर ने इस दौरान कहा, "चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा." उन्होंने विपक्षी सांसदों से सवाल किया, "यह प्रश्नकाल है, क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं? आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते?"
स्पीकर ने जोर देकर कहा, "सदन गरिमा और उच्च कोटि की परंपरा से चलेगा. सदन के अंदर न गरिमा गिरने दूंगा और न ही मर्यादा कम होने दूंगा." उन्होंने सांसदों से आग्रह किया, "मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप लोग प्रश्नकाल में सहयोग करें." इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया.
विपक्षी दलों का हंगामा और मुद्दों पर जोर
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने अपना स्थान ग्रहण किया और इसके बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं का हंगामा जारी रहा. विपक्षी सांसदों ने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें प्रमुख रूप से संभल हिंसा था.
संविधान की प्रति लेकर पहुंचे विपक्षी नेता
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी नेता संविधान की पुस्तक लेकर सदन में पहुंचे और "जय संविधान" के नारे लगाए. कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने कहा, "सरकार को समझना चाहिए कि किसानों के मुद्दे गंभीर हैं. किसानों के लिए सरकार को समाधान का रास्ता तैयार करना चाहिए. हम किसानों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. किसानों को इस बार झूठे दिलासे नहीं दिए जाने चाहिए."
ये भी पढ़ें:
बांग्लादेश आर्मी ने बॉर्डर पर 'चिकन नेक' एरिया में तैनात कर डाले KILLER UAV: Report