चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्य के लोग मौजूदा सरकार से दुखी हैं और अगले महीने होने वाले बरोदा विधानसभा उप चुनाव में इस सरकार का भाग्य तय हो जायेगा.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी के साथ मिल कर गठबंधन की सरकार चला रही है. पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली इंडियन नेशनल लोकदल से टूट कर जेजेपी का गठन हुआ है.
चौटाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''समाज का हर वर्ग, चाहे वह किसान हो, व्यापारी हो या कर्मचारी हो, सभी इस सरकार की अराजकता से दुखी हैं.'' उन्होंने दावा किया कि उप चुनाव का परिणाम आते ही बीजेपी—जेजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी.
वरिष्ठ नेता ने कहा कि उप चुनाव इस सरकार का भाग्य तय करेगा. इस सीट का परिणाम राज्य को मध्यावधि चुनाव के पथ पर ले जा सकता है. उन्होंने नई कृषि नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि उनकी पार्टी 20 नवंबर को कुरूक्षेत्र में किसान बचाओ रैली आयोजित करेगी.