OP Rajbhar Joins NDA: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को (16 जुलाई) को इसकी घोषणा की. एनडीए में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज से बात की. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता में कोई दम नहीं है, इसलिए वे एनडीए के साथ आए हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि गठबंधन में शामिल होने के लिए पहल बीजेपी की तरफ से की गई है. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात होगी. उसके बाद सारी बातें स्पष्ट कर दूंगा
अखिलेश यादव के पीडीए पर निशाना
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में राजभर ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सपा में जल्दी-जल्दी बदलाव हो रहा है, तो हमने भी सीख लिया. अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि पीडीए में पिछला बचा ही नहीं है, क्योंकि ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल उसमें हैं ही नहीं.
उन्होंने आगे कहा, पीडीए में दलित क्यों आएगा? क्या अखिलेश यादव ने कभी प्रमोशन में आरक्षण की वकालत की? अल्पसंख्यक को लेकर सुभासपा नेता ने कहा कि क्या कभी मुस्लिम को सीएम या डिप्टी सीएम बनाया? मुसलमान समझ रहा है कि उसका समाजवादी पार्टी में शोषण हो रहा है.
अखिलेश बगल में बैठे नेताओं से नहीं मिल रहे- राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर आरोप लगाया कि वे हैदराबाद और पश्चिम बंगाल तक जा रहे हैं, लेकिन बगल में बैठे नेताओं से नहीं मिल रहे. उन्होंने कहा, अखिलेश के बगल में मायावती बैठी हैं, उनसे नहीं मिल रहे है. कांग्रेस से और राजभर से मिल नहीं रहे हैं. क्या उन्हें हैदराबाद और पश्चिम बंगाल वाले यूपी में वोट दिलायेंगे?
यह भी पढ़ें