Om Prakash Rajbhar On Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मुकाबला रोमांचक नजर आ रहा है क्योंकि अपना दल (कमेरावादी) की नेता हैं और सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल सपा उम्मीदवारों को लेकर नाराज मानी जा रही हैं. उन्होंने नाराजगी जाहिर की भी है. वहीं, राज्यसभा की 10वीं सीट के लिए मुकाबला कड़ा है.
इस बीच ओमप्रकाश राजभर के छह विधायकों वाली सुभासपा पर भी सबकी नजरें हैं क्योंकि उनका मत किसी का खेल बना और बिगाड़ सकता है. हालांकि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए दावा किया कि राज्यसभा चुनाव में यूपी में एनडीए के उम्मीदवार सभी आठ सीटों पर जीतेंगे.
क्या कुछ बोले ओमप्रकाश राजभर?
यूपी तक से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ''हमारे छह विधायक हैं और एक जेल में है. पांच लोग हम एकजुट हैं. पांचों लोग एनडीए के प्रत्याशी को वोट देंगे.'' बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को उतारा है. सपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.10वीं सीट को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं.
बीजेपी को 10 वोट की कमी बताई जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी को सीधे तौर पर एक वोट की कमी बताई जा रही है, वहीं, अगर पल्लवी पटेल सपा उम्मीदवारों को वोट नहीं देती हैं तो समाजवादी पार्टी को दो वोट और चाहिए होंगे.
पल्लवी पटेल ने क्या कहा?
पल्लवी पटेल सपा पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान नहीं करेंगी.
ओमप्रकाश की पार्टी के विधायकों का वोट अहम!
चूंकि राज्यसभा चुनाव की फाइट बहुत टाइट मानी जा रही है इसलिए ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के विधायकों वोट की अहमियत भी समझी जा सकती है. राजभर ने कहा कि उनके विधायक एकजुट हैं और एनडीए को वोट करेंगे. वहीं, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकनों के दौरान नजर नहीं आने और नाराजगी की अटकलों का जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि वह अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- 'खरीद-फरोख्त कर BJP विपक्षी दलों के नेताओं को कर रही है शामिल', मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, पीएम मोदी ने दिया ये जवाब